Wednesday, October 9, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तरप्रदेशUP में जुमे की नमाज को लेकर बढ़ाई गयी सुरक्षा, 37 सेक्टर्स...

UP में जुमे की नमाज को लेकर बढ़ाई गयी सुरक्षा, 37 सेक्टर्स में बांटा गया पुराना लखनऊ

लखनऊ: कानपुर में हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश (UP) पुलिस ने शुक्रवार की नमाज के लिए सभी जिला पुलिस प्रमुखों को मस्जिदों के आसपास सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश जारी किए है। UP सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ को रोकने के लिए कानपुर और लखनऊ में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू की गई है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि संवेदनशील इलाकों और पूजा स्थलों पर रणनीतिक रूप से पुलिस की तैनाती की गई है। प्रशांत कुमार ने कहा कि पुलिस अधिकारी शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए मौलवियों और समूह के अन्य नेताओं के संपर्क में हैं।

37 सेक्टर्स में बांटा गया पुराना लखनऊ
एडीजी ने कहा कि प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) की 12 कंपनियां पहले से ही कानपुर में डेरा डाले हुए हैं, जबकि कुछ कंपनियों को संवेदनशील जिलों में भेजा गया है। कानपुर में पीएसी की 12 कंपनियों, तीन अतिरिक्त आईपीएस अधिकारियों और रैपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनियों की तैनाती के साथ सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है। वहीं राजधानी लखनऊ में जुमे की नमाज को लेकर राजधानी की कमिश्नरेट पुलिस सतर्क है। पुराने लखनऊ को 37 सेक्टर में बांटा गया चौक, ठाकुरगंज, सआदतगंज, बाजारखाला की 550 मस्जिदों के आसपास सुरक्षाबलों को तैनात किया गया। वहीं पुराने शहर के 61 स्थानों को संवेदनशील घोषित किया गया। बताया गया कि ड्रोन से इलाके की निगरानीकराई जा रही है।

यह भी पढ़े: http://केरल: सोने की तस्करी मामले में CM पिनाराई विजयन के इस्तीफे की मांग के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular