लखनऊ: बीकेटी के एसडीएम (SDM) व तहसीलदार के बाद अब फर्जी आदेश करने वाले सदर एसडीएम का भी हुआ ट्रांसफर। जिलाधिकारी के द्वारा ट्रांसफर के नाम पर की जा रही गुप्त कार्यवाही। स्थानीय जिम्मदारों ने प्राचीनतम मन्दिर श्री हनुमान टेकरी धाम/मठ की जमीन (बीहड़) पर शाहिद अली, इंसार अली व इकरार अली पुत्रगण अंसार अली का दर्ज किया था नाम। बीकेटी तहसील के फरुखाबाद ग्राम पंचायत के सैदापुर गांव स्थित श्री हनुमान टेकरी धाम का मामला। सदर एसडीएम के आदेश पर फेरबदल करते हुए जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत की संपत्ति को वापस लौटाया । ग़ौरतलब है कि तथ्यविहीन आदेश किया था सदर एसडीएम प्रमोद पाण्डेय ने तथ्य विहीन आदेश के मुताबिक प्राचीनतम मन्दिर की जमीन पर दर्ज किया था भूमाफिया प्रवृत्ति के लोगों का नाम । सदर एसडीएम (SDM) के आदेश को रद्द करते हुए सभी संबंधित जिम्मदारों की होगी जांच मामले से पर्दा उठाने के लिए जिलाधिकारी ने जमीन में बोर्ड लगाने के साथ-साथ जांच भी बैठाई आखिर अभी तक लेखपाल संजय दीक्षित पर क्यों नहीं हुई कार्यवाही ? शायद मुख्यमंत्री जी के इन्वॉल्व होने के बाद ही हटेंगे लेखपाल साहब, वो भी सीधा सेवा से, इन सबको नौकरी से हटाया जाना चाहिए, इन सबने पद का दुरूपयोग किया है।
यह भी पढ़े: http://आज का पंचांग व दैनिक राशिफल उत्तराखंड जागरण पर