लखनऊ: मशहूर डांसर सपना चौधरी मंगलवार को लखनऊ कोर्ट में पेश हुईं। मास्क लगाकर लखनऊ एसीजेएम 5 की कोर्ट में सपना चौधरी पहुंचीं। बता दें कि आशियाना थाने में सपना चौधरी समेत 6 लोगों पर केस दर्ज हुआ था। पेशी पर नहीं आने से कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू जारी किया था। Nbw recall कराने के लिए सपना चौधरी चुपचाप कोर्ट पहुंचीं। पेशी के बाद गुपचुप तरीके से कोर्ट से सपना चौधरी निकल गईं।
यह भी पढ़े:http://UP: हर साल में होगी 12 हजार होमगार्ड की भर्ती, 20 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित