लखनऊ: हत्या के मामले में बंद 40 वर्षीय सुनील ने लगाई फांसी। बताया जा रहा है सुबह 1 D बैरिक संख्या में लटकता मिला सुनील का शव, सुबह जेल में काउंटिंग के दौरान गायब था सुनील जेल में खोजबीन करने पर खुली बैरिक में लटकता मिला शव। फतेहगढ़ जेल से ट्रांसफर होकर 2014 में लखनऊ की आदर्श कारागार में आया था। अपने ही सगे भाई की हत्या में मामले में जेल में बंद था सुनील। जेल प्रशासन ने बताया की सुनील पिछले काफी दिनों से अवसाद में था , जिसके कारण उसने आत्महत्या की होगी। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के आदर्श कारागार की घटना।
यह भी पढ़े:http://‘ईमानदार’ पुष्कर सिंह धामी को मिला दूसरा कार्यकाल, सर्वसम्मति से चुना गया उत्तराखंड का CM