यूपी: काशी को अगले हफ्ते 2 हजार करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की रखेंगे आधारशिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को नवरात्रि के पावन दिनों में विकास परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं। इसके लिए मार्च के अंतिम सप्ताह तक वाराणसी आने का कार्यक्रम है। प्रशासनिक अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी कैंट से गोदौलिया के बीच प्रस्तावित रोपवे परियोजना की आधारशिला रख सकते हैं। इससे पहले पीएम काशी तमिल संगमम का शुभारंभ करने 19 नवंबर 2022 को वाराणसी आए थे।
पीएम (PM) मोदी चैत्रीय नवरात्रि में काशी को 2000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने आ रहे हैं। पीएम के संभावित आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। प्रशासनिक अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री कैंट से गोदौलिया के बीच प्रस्तावित रोपवे परियोजना की आधारशिला रख सकते हैं। इसके अलावा सिगरा स्टेडियम के फेज 2-3 के निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे। जिला प्रशासन स्वागत की तैयारियों में जुट गया है। वह जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। इसके लिए भव्य कार्यक्रम करने की तैयारी है। कैंट से गोदौलिया रूट पर ही प्रधानमंत्री बड़ी जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। इसलिए प्रशासन ने लोकार्पण और शिलान्यास वाली परियोजनाओं की सूची तैयार करानी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े: http://माहरा ने राज्यपाल के सरकार के पक्ष में दिये गये बयान को संवैधानिक पद की गरिमा के खिलाफ बताया