नेपाल: प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी गौतम बुद्ध के जन्मस्थान लुंबिनी की संक्षिप्त यात्रा के लिए आज नेपाल की यात्रा पर है , और जलविद्युत, विकास और कनेक्टिविटी सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करने के लिए अपने नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा के साथ व्यापक बातचीत करेंगे।
पीएम (PM) मोदी ने ट्वीट कर कहा, नेपाल आइपुगेको छु। बुद्ध पूर्णिमाको विशेष अवसरमा नेपालका अद्भूत जनताहरुमाझ हुन पाउंदा खुशी लागेको छ। लुम्बिनीमा हुने कार्यक्रमहरुमा सहभागी हुने अपेक्षामा छु।
यह भी पढ़े: http://Gyanvapi Masjid Survey: व्यास जी के कमरे से खुलेगा राज, हिंदू पक्ष के दावे में कितना दम ?