लखनऊ: पीएम (PM) नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यूपी की राजधानी लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लिया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी यहां मौजूद थे। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश आपके सभी सपनों को पूरा करके देगा, ये मुझे पूरा विश्वास है। उत्तर प्रदेश में 80 हजार करोड़ का निवेश हजारों नए रोजगार के अवसर भी बनाएगा, इसका सबसे ज्यादा लाभ हमारे नौजवानों को मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने वन नेशन, वन ग्रिड, वन राशन कार्ड का जिक्र कर अपनी सरकार की तारीफ की।
लखनऊ में पीएम (PM) मोदी ने कहा कि, आज भारत ग्लोबल रिटेल ग्रोथ में नम्बर 2 पर है। 84 बिलियन डॉलर का FDI भारत मे आया जो रिकॉर्ड है। ये समय ,हमको अपने साझा प्रयासों को बढ़ाने का समय है। इसमें हर किसी को सहयोग करना देना होगा, केंद्र की एनडीए सरकार ने 8 वर्ष पूरे किए, हमने रिफॉर्म, परफॉर्म ट्रांसफॉर्म को लेकर आगे बढ़े हैं।