वाराणसी: ज्ञानवापी (Gyanvapi Case) मामले वाराणसी में दाखिल किया गया नया केस अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला गया है। सिविल जज रवि दिवाकर ने इस मामले में सुनवाई करते हुए केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया। उन्होंने कहा कि अब इस मामले में स्पेशल जज मयंक पांडे सुनवाई करेंगे। दरअसल नए मामले के तहत याचिकाकर्ता ने उस जगह पूजा की इजाजत मांगी है जहां पर शिवलिंग के मिलने का दावा किया गया है। इस मामले पर अब अगली सुनवाई सोमवार को की जाएगी। ये मामला (Gyanvapi Case) फास्ट ट्रैक कोर्ट में जाने के बाद स्पेशल मुस्लिम पक्ष को एक नोटिस जारी किया जाएगा और इस मामले पर उनका पक्ष पूछा जाएगा, जिसके बाद मुस्लिम पक्ष भी कोर्ट के सामने अपनी बात रखेंगा। अब इस पूरे मुकदमें की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी। फास्ट ट्रैक में मामला जाने पर जल्दी-जल्दी सुनवाई होती है या फिर रोजाना भी सुनवाई हो सकती हैं।
यह भी पढ़े: http://देहरादून: सेंट्रल बैंक के तीन अधिकारियों ने ग्राहक से ठगे तीस लाख रुपए, STF ने किया गिरफ्तार