लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा का पहला सत्र 23 मई से शुरू होगा। विधानसभा का बजट सत्र 31 मई तक चलेगा। सत्र के दौरान 26 मई को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल पहला बजट लाया जायेगा। सदन में सरकार का बजट वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश करेंगे। इसके साथ ही आपको बता दें कि सत्र की शुरुआत 23 मई को राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल संयुक्त रूप से दोनों सदनों में अभिभाषण देगी। 24 और 25 मई को राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन पर चर्चा होगी।
26 मई को पेश होगा बजट
सत्र के दौरान 26 मई को राज्य सरकार का पहला बजट पेश किया जायेगा। राज्य सरकार सुबह 11:00 बजे 2022- 23 का आय व्यय का अपना बजट पेश करेगी। इसके बाद 28 और 30 मई को सदन में बजट पर चर्चा होगी। जबकि 31 मई को सत्र के अंतिम दिन सदन में बजट पर मतदान होगा। सूत्रों की माने तो योगी सरकार के पहले कार्यकाल के मुकाबले इस बार का बजट सबसे बड़ा होगा। इसके करीब 6 लाख करोड़ तक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसमें लोक निर्माण विभाग, कृषि, युवा, रोज़गार, विकास, महिला सभी वर्गों पर फोकस होगा। खास तौर से लोक कल्याण संकल्प पत्र को पूरा करते नज़र आएगा। 26 मई को बजट पेश होने के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा और विधायी कार्य होंगे. इसके बाद 27 मई को भी राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी और कई विधेयक भी सदन में पेश किए जाएंगे ।
यह भी पढ़े: http://CM धामी ने सुनी नैनीताल में आम जनता की समस्याएं