Tuesday, October 21, 2025
Homeउत्तरप्रदेशलखनऊ से लापता लड़कियां बरेली के शॉपिंग मॉल में मिलीं, पुलिस ने...

लखनऊ से लापता लड़कियां बरेली के शॉपिंग मॉल में मिलीं, पुलिस ने पूछताछ की

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से राजधानी लखनऊ (Lucknow) जा रहीं दो लड़कियां गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। लेकिन करीब 12 घंटे की खोजबीन के बाद पुलिस ने उन्हें बरेली के एक शॉपिंग मॉल में पाया। पुलिस दोनों युवतियों को लेकर थाने पहुंची और पूछताछ शुरू की। इन लड़कियों की आखिरी लोकेशन उन्नाव मिली थी और उसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया था। पुलिस के अनुसार, इज़्ज़त नगर थाना क्षेत्र में दोनों लडकियां बरामद की गईं।

दोनों रोडवेज बस (Roadways Bus)  में सवार हुई थीं। इसी बस के अंदर के हिस्से का वीडियो (Video)  भी लड़कियों ने बनाकर परिवार वालों को भेजा था। दोनों के घरवालों के मुताबिक उन्नाव के अजगैन में आखिरी बार लोकेशन (Last Location) मिली थी। इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं है। परिवार के लोगों ने अनहोनी की आशंका जाहिर की थी। परिवार ने आनन-फानन में लखनऊ कृष्णा नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस इसके बाद (Police) मामले की जांच में जुट गई थी।

यह भी पढ़े: http://सानिया को चीट कर रहे शोएब मलिक! मॉडल संग तस्वीरें वायरल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

वीडियो एड

Most Popular