Friday, August 8, 2025
Homeउत्तरप्रदेशगीता प्रेस के ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल का निधन, CM योगी ने जताया...

गीता प्रेस के ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल का निधन, CM योगी ने जताया शोक

गोरखपुर: गीताप्रेस (Geeta Press) के ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल (Baijnath Aggarwal ) का निधन हो गया है। वह 90 वर्ष के थे। शुक्रवार की रात लगभग 2:30 बजे उन्होंने हरिओम नगर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार बनारस में गंगा तट पर होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संदेश में कहा है कि गीता प्रेस, गोरखपुर के ट्रस्टी श्री बैजनाथ अग्रवाल जी ( Baijnath Aggarwal ) का निधन अत्यंत दुःखद है। विगत 40 वर्षों से गीता प्रेस के ट्रस्टी के रूप में बैजनाथ जी का जीवन सामाजिक जागरूकता और मानव कल्याण के लिए समर्पित रहा है।

उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों और संपूर्ण गीता प्रेस परिवार को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

यह भी पढ़े: भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्य आंदोलनकारी आरक्षण के मुद्दे पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात कर यथाशीघ्र इसके निराकरण का आग्रह किया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular