Tuesday, August 5, 2025
Homeउत्तरप्रदेशमेडिकल काॅलेज में मरीजों का इलाज करते फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार

मेडिकल काॅलेज में मरीजों का इलाज करते फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज के अंदर मरीजों का इलाज करने और उन्हें महंगी दवाइयां बेचने वाले एक डॉक्टर को पुलिस ने शुक्रवार को रंगे हाथों गिरफ्तार (Arrested) किया। मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों की शिकायत पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने पुलिस को साथ लेकर मेडिकल कॉलेज के अंदर मरीजों का इलाज करने वाले और रुपए लेकर मरीजों को दवाइयां बेचने वाले फर्जी डॉक्टर (Fake Doctor) को रंगे हाथों पकड़ा है।

राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य राजेश कुमार ने शुक्रवार बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सरकार की तरफ से काउंसलर की नियुक्ति वर्ष 2018 में की गई थी। काउंसलर का काम सिर्फ इतना होता है कि यदि कोई दिमाग से डिस्टर्ब मरीज आता है उसकी काउंसलिंग करके मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर को दिखाने की राय देना। लेकिन इस सब की आड़ में मेडिकल कॉलेज के अंदर बैठने वाला काउंसलर अमितेश अवस्थी ने मेडिकल कालेज में ही अपनी ओपीडी चला रहा था।

मेडिकल कॉलेज के अंदर मानसिक डिस्टर्ब जो भी मरीज आते थे उनसे यह काउंसलर इलाज के नाम पर मोटे पैसे बसूला करता था और मरीज का इलाज करते हुए उन्हें अपने पास से महंगी-महंगी दवाइयां बेचा करता था। कई मरीजों ने जब इसकी शिकायत मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से की तो उन्होंने पुलिस के साथ जाकर मेडिकल कॉलेज के अंदर से काउंसलर अमितेश अवस्थी को मरीजों का इलाज करते और उन्हें दवाइयां बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा है ।

काउंसलर के ऑफिस से भारी मात्रा में मानसिक रोग की महंगी- महंगी दवाइयां भी बरामद हुई हैं। मेडिकल कॉलेज के अंदर मरीजों का इलाज करने वाले और उन्हें महंगी महंगी दवाइयां बेचने वाले फर्जी डॉक्टर को कोतवाली पुलिस गिरफ्तार कर ले गई है।

यह भी पढ़े: http://युवक ने इंस्टाग्राम लाइव आकर होटल में खुदकुशी की

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular