प्रयागराज: पूर्वांचल (Purvanchal) के माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। अब एक बार मुख्तार अंसारी के परिवार पर ईडी (ED) का शिकंजा लगातार कसता चला जा रहा है। अब मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) और छोटे बेटे उमर अंसारी (Umar Ansari) से ईडी ने पूछताछ की है। प्रयागराज स्थित ईडी के दफ्तर में मुख्तार के दोनों बेटों से कई घंटे की तक पूछताछ की गई। अब मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग केस में परिवार वालों का बयान ईडी (ED) की टीम दर्ज कर रही है। इससे पहले शुक्रवार को मुख्तार के दूसरे भाई और बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी से करीब 10 घंटे तक पूछताछ हुई थी। मुख्तार के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी और विधायक भतीजे शोएब अंसारी से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है।वहीं नवंबर 2021 में बांदा जेल जाकर मुख्तार अंसारी से भी ईडी कर पूछताछ कर चुकी है।
मुख्तार अंसारी पर ED ने कसा शिकंजा, मनी लांड्रिंग केस में विधायक बेटे से भी पूछताछ
RELATED ARTICLES