सीतापुर: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद सीतापुर पहुचे। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचकर किया निरीक्षण। डिप्टी सीएम ने अटेंडेंस रजिस्टर चेक कर लगाई फटकार। बिना अनुमति छुट्टी पर मिले डॉक्टरों की फोन पर लगाई फटकार। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने डॉक्टर्स को फोन कराकर जानी छुट्टी की वजह। सभी डॉक्टर्स और कर्मचारियों को समय पर आए और जाए-बृजेश पाठक निरीक्षण के दौरान खराब मिली एक्सरे मशीन। डिप्टी सीएम ने कहा एक्सरे मशीन को तत्काल ठीक कराए अन्यथा नई लगवाए।
यह भी पढ़ेhttp://कानपुर मंडल आयुक्त राजशेखर ने किया विद्यालयों का निरीक्षण, 7 सरकारी स्कूलों को लिया गोद