लखनऊ: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने रविवार को अपने उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी है। इस लिस्ट में पार्टी ने 16 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। इस लिस्ट में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की ओर से जारी इस लिस्ट के मुताबिक, सहारनपुर से माजिद अली, कैराना से श्रीपाल सिंह, मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, बिजनौर से विजेन्द्र सिंह, नगीना (SC) से सुरेन्द्र पाल सिंह, मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खाँ को उम्मीदवार बनाया है।
यह भी पढ़े: पांच अप्रैल से लखनऊ में सजेगा बागेश्वर धाम का दरबार
Source Link: BSP ने यूपी में 16 उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट, इमरान के सामने मजीद अली को उतारा