लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 13 सीटों पर विधान परिषद (UP MLC Election) चुनाव हो रहा है। चुनाव के लिए 9 जून तक नामांकन होना है। इसके लिए बीजेपी (BJP) ने अपने 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी की सूची में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) समेत योगी सरकार के 7 मंत्रियों को टिकट दिया है। बीजेपी ने बुधवार को यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए अपने 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के अलावा दयाशंकर मिश्रा, जेपीएस राठौर, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी, भूपेंद्र चौधरी और दानिश आजाद को टिकट दिया है। इसके अलावा पार्टी ने बीएल दोहरे और मुकेश शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। इनमें से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कार्यकाल 6 जुलाई को खत्म हो रहा है।
यह भी पढ़े:http://उत्तराखंड के हर गांव में मिनी स्टेडियम बनाने पर हो रहा है विचार: CM धामी