वृंदावन: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं काशी में कॉरिडोर बनकर तैयार हो चुका है। मथुरा को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था कि अब मथुरा की बारी है। अब संतों में भी मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि को लेकर हलचल तेज हो चुकी है। खबर के मुताबिक संत समाज आज (रविवार) को श्री कृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराने और वहां पर विशाल कॉरिडोर बनाने की मांग को लेकर एकजुट होने जा रहा हैं। मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि जमीन विवाद का मामला कोर्ट में दाखिल है। इस मामले पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है।
कृष्ण जन्मभूमि से सटी हुई मस्जिद को हटाए जाने को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की गई है। श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के आह्वान पर आज संतों की एक बड़ी बैठक वृंदावन में होने जा रही है। जिसमें देश के बड़े-बड़े और ब्रज क्षेत्र के संत मौजूद रहेंगे। यह बैठक वृंदावन के सुदामा कुटी आश्रम में श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के बैनर तले सुतीक्षण दास महाराज की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में सभी संत एकमत होकर कृष्ण जन्मभूमि पर विशाल कॉरिडोर बनाने की मांग रखेंगे।
यह भी पढ़े: पटेलनगर स्थित सुविधा स्टोर में लगी आग, फायर ब्रिगेड मौके पर