बिजनौर: उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर जानलेवा कुत्तों पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद भी लोग इनको पालने से बाज नहीं आ रहे हैं। शानों शौकत दिखाने के लिए लोग प्रतिबंधित जानलेवा कुत्ते रोटवीलर, पिटबुल, मैस्टिम जैसे खतरनाक नसल के कुत्तों को पल रहे हैं। हालही में बिजनौर में पिटबुल ने स्कूल से लौट रही एक बच्ची पर जानलेवा हमला कर दिया। बिजनौर के नूरपुर थाना इलाके के शहीद नगर के रहने वाले धरमसिंह की बेटी नव्या को 24 जनवरी को स्कूल से घर जाते समय प्रतिबंध कुत्ते पिटबुल (pitbull) ने हमला कर मासूम बच्ची का कान काटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना के बाद आनन-फानन में बच्ची के परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया था। अस्पताल से छुट्टी के बाद पीड़ित बच्ची के परिजनों ने कुत्ते के मालिक अमरजीत की पत्नी और पुत्र के खिलाफ थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों खिलाफ IPC की धारा 289 और 325 के तहत मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े: http://CM धामी नेराष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के बच्चों के साथ सुनी मन की बात