बांदा। जिले के बबेरू थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने एक युवक को पिता की हत्या (Murder) के आरोप में गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी बबेरू राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पवईया गांव निवासी कमलेश तिवारी (65) की हत्या बीती रात्रि उसके पुत्र पवन तिवारी उर्फ सोनू ने छत से उसके ऊपर पत्थर पटक कर की थी। मंगलवार को मिली घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उन्होंने बताया कि घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना का मुकदमा पंजीकृत कर हत्यारोपी पुत्र को गिरफ्तार (Arrested) कर उससे पूछताछ की जा रही है। विवेचना में मिले तथ्यों के आधार पर हत्यारोपी पुत्र पर कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े: http://युवाओं के लिए बड़ी खबर: यहाँ निकली बंपर नौकारियां, 7500 पदों पर होनी है भर्ती