लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार माफिया और अधिकारियों पर शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में मंगलवार को बांदा में मुख्तार अंसारी के करीबियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। यहां पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने मुख्तार के करीबियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया। मंगलवार को सबसे पहले शहर के खाईपार इलाके में लगभग 10 बजे सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम व सीओ भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। यहां पर इस इलाके के रहने वाले एक ठेकेदार के घर पर बुलडोजर चलाया। यहां पर लगभग 1 घंटे तक बुलडोजर चला, जिसने अवैध निर्माण को गिरा दिया। वहीं बुलडोजर की कार्रवाई के पहले घर की तलाशी ली गई। इस दौरान अधिकारियों को 7 लाख रुपये व एक डबल बैरल बंदूक व भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए। इसके बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की टीम बुलडोजर के साथ अलीगंज इलाके पहुंची। जहां पर रफीकुससमद के निर्माणाधीन घर पर बुलडोजर चला और उसके अवैध निर्माण को ढहा दिया गया। कुछ दिन पहले ही इसके खाईपार इलाके में स्थित घर में पुलिस ने छापेमारी की थी, जहां से एक असलहा व भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए थे।
यह भी पढ़े: http://कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आयोजित हुआ होली मिलन कार्यक्रम