Monday, November 4, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तरप्रदेशअमित शाह 23 मार्च को जाएंगे लखनऊ, योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण की...

अमित शाह 23 मार्च को जाएंगे लखनऊ, योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण की बड़ी तैयारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद अब प्रदेश में नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह 23 मार्च को लखनऊ पहुंचेंगे। जहां वो केन्द्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर 24 मार्च को होने वाली विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में योगी आदित्यनाथ को औपचारिक रूप से विधायक दल का नेता चुना जाएगा। सभी विधायक उनके नाम पर सहमति जताएंगे और फिर 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे।

उत्तर प्रदेश में सरकार गठन के लिए गृहमंत्री अमित शाह पर्यवेक्षक और बीजेपी उपाध्यक्ष रघुवर दास सह पर्यवेक्षक बनाया गया है। माना जा रहा है 24 तारीख को होने वाली विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुहर लगने के साथ ही डिप्टी सीएम को लेकर भी कोई फैसला हो सकता है। इसके बाद 25 मार्च को लखनऊ में शहीद पथ पर स्थित इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह होगा। जिसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular