लखनऊ : ज्ञानवापी मामले को लेकर लखनऊ में अलर्ट जारी। लखनऊ चौक चौराहे से लेकर बाजारखाला थाने तक पुलिस कमिश्नर एस बी शिरडकर ने किया पैदल मार्ग। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने किया पैदल मार्च। भारी पुलिस बल के साथ आरपीएफ के जवान मौजूद। लखनऊ में जारी किया गया अलर्ट। चौक चौराहे से लेकर बाजार खाला थाने तक किया पैदल मार्च। पुराने लखनऊ में रखी जा रही है ड्रोन से नजर। ज्ञानवापी के फैसले के बाद सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने किया पैदल मार्च। लखनऊ पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च। कमिश्नर के साथ जॉइंट कमिश्नर , DCP west, भारी पुलिस फ़ोर्स व RPF जवान मौजूद।
यह भी पढ़े: http://उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में इन कर्मचारियों की बदली गयी ज़िम्मेदारी