लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार दूसरी बार बनने के बाद मुफ्त राशन (Free Ration) की व्यवस्था तीन माह के लिए बढ़ाई गई थी। सीएम योगी की ने अपनी पहली ही कैबिनेट में ये फैसला किया था। लेकिन अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सरकार की इस योजना की कमी को लेकर लगातार सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। अब एक बार फिर से यूपी के बलरामपुर (Balrampur) जिले का एक वीडियो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है।
राशन को लेकर किए गए ट्वीट में अखिलेश यादव ने कहा लिखा है, “मुफ्त राशन देते समय तो कोई घोषणा न हुई पर अब कुछ परिस्थितियों की शर्त रखकर राशन-कार्ड को वापस कार्यालय में सरेंडर करने की मुनादी की जा रही है। अन्यथा इन राशन-कार्ड से लिये गए गेहूं, चावल, चना, तेल और नमक तक को बाजार भाव से वसूलने की धमकी दी जा रही है। चुनाव निकल गया पहचानते नहीं।” अखिलेश के ट्वीट से ये साफ है कि उनका निशाना योगी सरकार पर है।