लखनऊ: सपा द्वारा राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जनपदों में किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर विधान भवन लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
अखिलेश यादव ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह देश के किसानों के सबसे बड़े नेता रहे। उन्होंने जीवन भर किसानों के लिए संघर्ष किया। समाजवादी पार्टी चौधरी चरण सिंह के बताए रास्ते पर चलेगी और किसानों को न्याय दिलाएगी।
यह भी पढ़े: http://उसे जान से मारने की धमकी मिल रही थी, हमने पुलिस को भी सूचना दी थी’: कन्हैया लाल की पत्नी