Sunday, December 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तरप्रदेशCM योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर: मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को यूपी चुनाव (UP Election) से पहले बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को गोरखपुर पुलिस (Gorakhpur Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। आगरा जेल में पिछले एक माह से एक अन्‍य मामले में बंद आरोपी सोनू को गोरखपुर की कैंट पुलिस वारंट ‘बी’ के तहत गिरफ्तार कर लाई और न्‍यायालय में पेश किया। जहां से उसे गोरखपुर जेल भेज दिया गया। धमकी देने वाला आरोपी फिरोजाबाद (Firozabad) के सिरसागंज थाना क्षेत्र के अहमदपुर का रहने वाला है और भीम आर्मी (Bhim Army) का नेता है। सोनू ‘लेडी डॉन’ के नाम से ट्विटर अकाउंट चलाता रहा है। इस अकाउंट से उसने सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी थी  चुनाव से पहले सीएम (CM) योगी को मिली इस धमकी से यूपी पुलिस के होश उड़ गए थे। पुलिस ने आरोपी को तलाशने की काफी कोशिश की लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा था। लेडी डॉन ट्विटर हैंडल को ट्रेस करते-करते गोरखपुर पुलिस आरोपी सोनू तक पहुंच गई। सोनू एक माह से आगरा जेल में बंद था जिसके बाद गोरखपुर की कैंट पुलिस वारंट ‘बी’ के तहत उसे गिरफ्तार कर गोरखुपर ले आई। यहां अदालत में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़े:http://कुछ ही देर में राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगी द्रौपदी मुर्मू

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular