लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ से बाराबंकी होकर अयोध्या और अकबरपुर रूट पर ट्रेनें अब तेज रफ्तार से चल सकेंगी। रेलवे बाराबंकी से अकबरपुर के बीच लाइन की क्षमता का विस्तार कर रहा है। रेलवे बाराबंकी से अकबरपुर तक सिंगल लाइन को डबल लाइन में बदलने का काम तेजी से कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, इसी साल के आखिर तक रेलवे डबल लाइन बिछाकर इसे शुरू भी करवा देगा। इससे लोग अब अयोध्या भी चंद घंटों में पहुंच सकेंगे।
वहीं, इस काम के पूरा होने के बाद अयोध्या की कनेक्टिविटी और अच्छी हो जाएगी। इसको लेकर स्थानीय स्तर पर काफी उत्साह है। रेलवे मंत्रालय ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी भी दी है। बाराबंकी-अकबरपुर रेलवे लाइन के दोहरीकरण को लेकर यात्रियों ने काफी खुशी जताई।
यह भी पढ़े: http://जम्मू-कश्मीर: अगले 24 घंटों में कई जिलों में निम्न से मध्यम स्तर के हिमस्खलन की संभावना