Wednesday, August 6, 2025
Homeउत्तरप्रदेशबिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

नोएडा: ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट (Lift)  गिर गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की एक टीम पहुंची है। घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है।

बिसरख थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है। वहीं, इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी के पास आम्रपाली बिल्डर (Amrapali Builder) का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी बीच, लिफ्ट (Lift) अचानक नीचे गिर गई। इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटनास्थल पर दूसरे मजदूर भागे-भागे पहुंचे। वहीं, किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि डॉक्टरों की एक टीम इलाज में जुटी है।

यह भी पढ़े: यूपी में BJP के जिलाध्यक्षों की सूची जारी, देखिए किसको कहां मिली जिम्मेदारी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular