Wednesday, January 15, 2025
Homeउत्तरप्रदेशCM योगी के निर्देशानुसार यूपी में धार्मिक स्थलों से हटाए गए 22...

CM योगी के निर्देशानुसार यूपी में धार्मिक स्थलों से हटाए गए 22 हजार लाउडस्पीकर

लखनऊ: सीएम (CM) योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद यूपी में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को तेजी से हटाया जा रहा है। यूपी में अब तक धार्मिक स्थलों से करीब 22,000 अनधिकृत लाउडस्पीकरों को हटा दिया गया है और अन्य 42,000 लाउडस्पीकरों की आवाज को कम कर दिया गया है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार (ADG Law And Order Prashant Kumar) ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि धार्मिक स्थलों से अनधिकृत लाउडस्पीकरों को हटाने और अन्य की आवाज को तय सीमा के भीतर निर्धारित करने के लिए राज्यव्यापी अभियान चलाया जा रहा है।

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि यूपी में बिना किसी भेदभाव के सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम तक कुल 21,963 लाउडस्पीकरों को हटा दिया गया और 42,332 लाउडस्पीकरों की आवाज धीमी की गयी है। कार्रवाई के बारे में आगे बताते हुए उन्होंने कहा, ‘जो लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं, वे अनधिकृत हैं। इसके अलावा बाकि बचे लाउडस्पीकरों की आवाज नियमों के मुताबिक की गई है।

यह भी पढ़े: http://22 thousand loudspeakers removed from religious places in UP as per the instructions of CM Yogi

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular