Wednesday, October 9, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
HomeUncategorizedशपथ से पहले ही एक्शन मोड में CM योगी, अवैध कब्ज़ों पर...

शपथ से पहले ही एक्शन मोड में CM योगी, अवैध कब्ज़ों पर चला बुलडोजर, गैंगस्टर फरार

लखनऊः यूपी के मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ का अब मशहूर बुलडोजर फिर से सक्रिय हो गया है। बुलडोजर ने मंगलवार को फरार गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो की अवैध फैक्ट्री व बाजार को तोड़कर अवैध कब्जे वाली जमीन को मुक्त कराया। पुलिस और मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारी मंगलवार सुबह मेरठ के टीवी नगर इलाके के जगन्नाथपुरी में बुलडोजर से पहुंचे और उस पार्क को खाली कराया जिस पर बद्दो और उसके आदमियों का अवैध कब्जा था।

अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

मेरठ पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘धीरे-धीरे भू-माफियाओं ने उस पर कब्जा कर लिया और रेणु गुप्ता के नाम से एक इमारत बना ली। मेरठ विकास प्राधिकरण ने कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए विध्वंस का आदेश दिया। ‘ इससे पहले भी मेरठ पुलिस और मेरठ विकास प्राधिकरण ने बदन सिंह बद्दो के करोड़ों रुपये के भवनों को भी गिराया था।  पश्चिम उत्तर प्रदेश की माफियाओं की लिस्ट में बदन सिंह बद्दो का भी नाम है। फरार चल रहे कुख्यात बदन सिंह बद्दो पर कई जगहों पर जमीन कब्जाने का आरोप है। अब बदन सिंह बद्दो की कुंडली योगी सरकार खंगाल रहे है।

यह भी पढ़े: http://अब से कुछ देर में भगवंत मान लेंगे पंजाब के 17वें CM के तौर पर शपथ

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular