देहरादून: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose Wala Murder) में शार्प शूटर संतोष जाधव (Santosh Jadhav) को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद मूसेवाला की हत्या को लेकर रहस्य से पर्दा उठ सकता है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या किसने करवाई, मुखबिरी किसने की और हत्या का मकसद क्या था? ऐसे कई सवालों के जवाब तो मिलेंगे ही साथ ही फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman khan) को दी गई धमकी से भी पर्दा उठ सकता है। फिलहाल पुणे रूरल क्राइम ब्रांच ने संतोष जाधव को पुणे के खेड के राजगुरूनगर लॉकअप में सुरक्षा कारणों के चलते शिफ्ट किया है। उससे पुणे रूरल क्राइम ब्रांच पूछताछ करेगी।
पुणे ग्रामीण पुलिस के मुताबिक संतोष जाधव की पुरानी क्रिमिनल हिस्ट्री है। उसके ऊपर हत्या, फायरिंग, हत्या की कोशिश, हथियार रखने और बलात्कार के मामले दर्ज हैं। इसके अलावा ओमकार उर्फ राण्या बाणखेले की हत्या के बाद उस पर मकोका लगाया गया था। तब से वो फरार था और रविवार के दिन गुजरात के कच्छ से उसे गिरफ्तार किया गया है। पुणे ग्रामीण पुलिस क़ी क्राइम ब्रांच ने उसकी कस्टड़ी ली है।
यह भी पढ़े: http://CM पुष्कर सिंह धामी ने दी गायक जुबिन नौटियाल को बधाई