Friday, November 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeस्पोर्ट्सआज से ब्रिटेन के बर्मिंघम में Commonwealth Games 2022 की शुरुआत, खेलमंत्री...

आज से ब्रिटेन के बर्मिंघम में Commonwealth Games 2022 की शुरुआत, खेलमंत्री रेखा आर्य ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

देहरादून: कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022)की आज से ब्रिटेन के बर्मिंघम में शुरुआत हो गई है। खेलों के अर्ध कुंभ कहे जाने वाले कॉमन वेल्थ गेम्स में इस साल 283 मेडल इवेंट्स होने हैं जिनमें 72 देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत के भी कई खिलाड़ी कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल के लिए अपनी चुनौती पेश करेंगे, जिनसे भारत को मेडल की पूरी उम्मीद है। उत्तराखंड को भी कॉमनवेल्थ गेम्स से काफी उम्मीदें हैं राज्य के 5 खिलाड़ी इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रहे हैं। इन खिलाड़ियों में एथलीट के तौर पर नितेंद्र सिंह रावत जिन्होंने दिल्ली मैराथन जीतकर कॉमनवेल्थ गेम्स में अपनी जगह पक्की की है, बैडमिंटन में लक्ष्य सेन जो थॉमस कप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं।

तैराकी में कुशाग्र रावत जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) के लिए काफी मेहनत की है हॉकी में वंदना कटारिया जिन्होंने हाल ही में हुए टोक्यो ओलंपिक में 125 साल के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए गोल की हैट्रिक लगाई थी और कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार शामिल किए गए क्रिकेट में हिस्सा ले रही भारतीय क्रिकेट टीम की सदस्य नेहा राणा जो एक बेहतरीन ऑलराउंडर है इन सभी खिलाड़ियों से उत्तराखंड को पदक की पूरी उम्मीद है खेल मंत्री रेखा आर्य ने सभी खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी है खेल मंत्री रेखा आर्य को पूरी उम्मीद है कि उत्तराखंड के यह सभी पांच खिलाड़ी देश के बाकी खिलाड़ियों के साथ पदक जीतकर राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे।

यह भी पढ़े: http://CM ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी को TMC से निलंबित किया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular