देहरादून: उत्तराखंड बदरीनाथ धाम के कपाट 20 नवंबर को बंद होंगे। अभी तक 1,54670 तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं। इन दिनों कड़ाके की ठंड के बावजूद धाम में तीर्थयात्रियों का हुजूम उमड़ रहा है। रविवार को 1746 तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए।
कोविड को देखते हुए बीते 17 सितंबर को सीमित संख्या के साथ तीर्थयात्रियों को उत्तराखंड बदरीनाथ धाम के दर्शनों की अनुमति दी गई थी। पांच अक्तूबर को छूट मिलने के बाद भारी तादात में तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम पहुंचने लगे। इन दिनों प्रतिदिन हजारों तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ धाम के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या डेढ़ लाख के पार पहुंच गई है।