पंजाब: AAP ने पंजाब में 92 सीट जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया है। सीएम (CM) पद की शपथ ग्रहण समारोह के लिए गांव में बने भगत सिंह मेमोरियल के सामने तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शपथ ग्रहण ग्रहण समारोह के लिए गांव में बने भगत सिंह मेमोरियल के सामने तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, तीन बड़े स्टेज लगाये गये हैं। मुख्य स्टेज शपथ ग्रहण के लिये तैयार किया गया है, जबकि मुख्य स्टेज के दोनों तरफ़ लगे स्टेज में से एक तरफ़ नवनिर्वाचित विधायक होंगे और दूसरी तरफ़ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के सभी सांसद, दिल्ली के मंत्री और बाक़ी बड़े नेता बैठेंगे। जानकारी के मुताबिक़ भगवंत मान अकेले शपथ लेंगे जबकि बाक़ी मंत्रीमंडल को बाद में शपथ दिलायी जायेगी। शपथग्रहण के लिए तीन मंच बनाये गए हैं। मुख्यमंच पर राज्यपाल और भगवंत मान होंगे। शपथग्रहण भी इसी मंच पर होगा। मुख्य मंच की दाहिनी तरफ जो मंच बना है, उसपर पंजाब के सभी नवनिर्वाचित विधायक बैठेंगे और मुख्य मंच की बायीं तहफ एक छोटा मंच बना है, इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरवीवाल अपनी पूरी कैबिनेट के साथ बैठेंगे। 15 से 20 मिनट का ये पूरा कार्यक्रम होगा। शपथग्रहण के बाद भगवंत मान 5 मिनट की एक स्पीच भी देंगे।
सूरज की सुनहरी किरण आज एक नया सवेरा लेकर आई- भगवंत मान
शपथग्रहण से ठीक पहले भगवंत मान ने ट्वीट किया है- ”सूरज की सुनहरी किरण आज एक नया सवेरा लेकर आई है। शहीद भगत सिंह और बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए आज पूरा पंजाब खटकड़ कलां में शपथ लेगा। शहीद भगत सिंह जी की सोच पर पहरा देने के लिए मैं उनके पैतृक गांव खटकड़ कलां के लिए रवाना हो रहा हूं।”
आज पूरा पंजाब इकठ्ठा होकर एक खुशहाल पंजाब बनाने की शपथ लेगा- केजरीवाल
भगवंत मान के सीएम (CM) पद की शपथ लेने से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा है- ”आज पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिन है। नई उम्मीद की इस सुनहरी सुबह में आज पूरा पंजाब इकठ्ठा होकर एक खुशहाल पंजाब बनाने की शपथ लेगा। उस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए मैं भी शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां के लिए रवाना हो गया हूं।”
मान के बेटा और बेटी भी होंगे शपथग्रहण समारोह में शामिल
भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह में उनके बेटा और बेटी भी शामिल होंगे। दोनों लोग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमेरिका से आ रहे हैं। साथ ही भगवंत मान की मां और बहन भी शपथ ग्रहण समारोह की साक्षी बनेंगी।
यह भी पढ़े;http://12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण आज से शुरू, CM योगी ने वैक्सीनेशन बूथ का किया दौरा