कांग्रेस ने पूछा,”हेमंत द्विवेदी की नियुक्ति पर क्या थी मजबूरी?
कांग्रेस ने खोले पुराने चर्चित चिठ्ठे,”दो उपाध्यक्षों की नियुक्ति पर भी घेरा
देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस ने बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष पद पर हाल में हुई नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार की मंशा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्य प्रवक्ता दसौनी ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया और कहा कि बीकेटीसी जैसी गरिमामयी संस्था के लिए एक विवादित छवि वाले व्यक्ति को अध्यक्ष बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि बीकेटीसी का अध्यक्ष पद लंबे समय से रिक्त था, जबकि यात्रा की तिथि घोषित हो चुकी थी और धामों के कपाट भी खुल चुके थे। इसके बावजूद समय पर नियुक्ति नहीं की गई और यात्रा शुरू होने के बाद आनन-फानन में अध्यक्ष तथा दो उपाध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई। दसौनी ने पूछा कि बीकेटीसी में दो उपाध्यक्षों की क्या आवश्यकता थी? क्या यह राज्य पर अनावश्यक वित्तीय बोझ नहीं है?
हेमंत द्विवेदी की नियुक्ति पर आपत्ति
दसौनी ने बीकेटीसी के नवनियुक्त अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी की नियुक्ति को लेकर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि द्विवेदी पूर्व में तराई बीज विकास निगम के अध्यक्ष भी रह चुके हैं और उस दौरान उन पर करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोप लगे थे। इसके अलावा हल्द्वानी निवासी जगमीत सिंह ने नैनीताल पुलिस अधीक्षक को एक लिखित शिकायत में हेमंत द्विवेदी पर 6 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
दसौनी ने बताया कि वर्ष 2020 में जगमीत सिंह को द्विवेदी की पत्नी विजया द्विवेदी के नाम दर्ज एक प्लॉट बेचा गया, जिसके लिए 6 करोड़ रुपये की डील हुई और रजिस्टर्ड एग्रीमेंट भी बना। जगमीत सिंह ने द्विवेदी द्वारा बताए गए खातों में अलग-अलग तारीखों में करोड़ों रुपये भी जमा किए, लेकिन रजिस्ट्री के दिन द्विवेदी नहीं पहुंचे और बाद में संपर्क से भी बचते रहे।
गरिमा दसौनी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उत्तराखंड के पवित्र धामों की परंपरा और गरिमा के अनुरूप समिति को योग्य नेतृत्व नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या उत्तराखंड में अध्यक्ष पद के लिए केवल एक विवादित नाम ही बचा था?
हेमंत द्विवेदी ने दिया जवाब: वहीं, इन तमाम आरोपों पर बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी पर जवाब दिया है. द्विवेदी का कहना है कि पूरी तरह से षड्यंत्र के तहत उनकी छवि खराब की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेताओं से सवाल किया कि यदि उनके खिलाफ कोई मामला था तो वो अचानक आज सामने कैसे आया?
कांग्रेस के आरोपों पर हेमंत द्विवेदी ने कहा है कि वह इस मामले में कानूनी कार्रवाई भी करेंगे और उनके ऊपर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, कानूनी तरीके से उनका जवाब देंगे. उनकी जो छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है, उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.