Friday, February 7, 2025
HomeराजनीतिCM उद्धव की बैठक में13 विधायक पहुंचे, शिंदे ने 42 MLA के...

CM उद्धव की बैठक में13 विधायक पहुंचे, शिंदे ने 42 MLA के साथ जारी किया नया Video

महाराष्ट्र: मातोश्री में सीएम (CM) उद्धव की तरफ से बुलाई गई बैठक में गुरुवार को रसिर्फ 12 विधायक ही पहुंच पाए। यानी आदित्य ठाकरे को मिलाकर कुल 13 विधायकों का आंकड़ा ही शिवसेना का अब सीएम (CM) उद्धव ठाकरे के पास बच गया है। ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी में और भी टूट संभव हो सकती है। एकनाथ शिंदे को 49 विधायकों का समर्थन मिल चुका है। शिवसेना के 42 MLA है। उन्होंने उन विधायकों के साथ एक वीडियो भी जारी किया है।

यह भी पढ़े: http://ग्राफ़िक एरा में आयोजित 15-16वीं उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं तकनीकी कांग्रेस का CM धामी ने किया शुभारंभ

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular