Thursday, December 5, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeराजनीतिनेता विपक्ष के पद से होगी भूपेंद्र हुड्डा की विदाई? चुनाव बाद...

नेता विपक्ष के पद से होगी भूपेंद्र हुड्डा की विदाई? चुनाव बाद पहली बार कांग्रेस विधायक दल की बैठक

चंडीगढ़: हरियाणा चुनाव के बाद पहली बार हरियाणा विधायक दल की आज बैठक हो रही है. इस बैठक में हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष पद को लेकर चर्चा होने के आसार हैं. पिछले कार्यकाल में भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस नेता विपक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. बैठक में हिस्सा लेने के लिए तमाम विधायकों के अलावा कांग्रेस के पर्यवेक्षक अशोक गहलोत, प्रताप सिंह बाजवा और अजय माकन भी हिस्सा ले रहे हैं.

विधायक दल की बैठक में पहुंचे नेता

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, थानसेर विधायक अशोक अरोड़ा, पंचकूला से विधायक चंद्रमोहन बिश्नोई, जुलाना विधायक और पहलवान विनेश फोगाट, रेनू बाला, शैली चौधरी और कैथल विधायक आदित्य सुरजेवाला हिस्सा लेने के लिए पहुंचे. इसके अलावा विधायक गीता भुक्कल, रघुबीर कादियान भी पहुंचे हैं. बैठक में शामिल होने के लिए रोहतक लोकसभा संसद दीपेंद्र हुड्डा और हिसार सांसद जय प्रकाश भी पहुंचे हैं.

भूपेंद्र हुड्डा की होगी नेता प्रतिपक्ष से छुट्टी?

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष चुनने को लेकर मंथन होने की संभावना है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस विधायकों की ये पहली बैठक है. 2019 में कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष बनाया था. लेकिन इस बार चुनाव में हार से आलकमान काफी नाराज है. क्योंकि कांग्रेस की लहर के बावजूद आपसी गुटबाजी के कारण पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. इसलिए माना जा रहा है कि इस बार कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष पद के लिए किसी दूसरे नेता को चुन सकती है.

चुनाव में कांग्रेस को मिली हार

हाल ही में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा है. वहीं बीजेपी सरकार विरोधी लहर और एग्जिट पोल के तमाम दावों के बावजूद तीसरी बार सरकार बनाने में सफल रही. चुनाव में बीजेपी को 48 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत मिला है जबकि कांग्रेस को 37 सीटें ही मिली.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular