Friday, November 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeहरियाणाहरियाणा सीएम नायब सैनी का बयान, बोले- '90 दिनों में 10 करोड़...

हरियाणा सीएम नायब सैनी का बयान, बोले- ’90 दिनों में 10 करोड़ नए सदस्य बीजेपी से जुड़े’, राहुल गांधी पर जमकर साधा निशाना

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र की लाडवा विधानसभा में कनीपला गांव के बूथ से बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि देश को सशक्त और मजबूत बनाने में भारतीय जनता पार्टी का अहम योगदान रहा है. इस पार्टी का एक-एक सदस्य आमजन तक सरकार की नीतियों को पहुंचाने का काम कर रहा है. अब देश में 10 करोड़ नए भाजपा सदस्य इस कार्य को और मजबूती के साथ करेंगे.

‘बीजेपी से जुड़े 10 करोड़ नए सदस्य’: मुख्यमंत्री ने लाडवा के साथ-साथ प्रदेश में भाजपा को भारी बहुमत से जीताने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के नागरिकों ने जो जिम्मा सौंपा है. उस जिम्मेवारी को पूरी तरह निभाने का काम करेंगे और मिलकर प्रदेश की तेज गति से प्रगति करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली के नेतृत्व में बूथ स्तर पर भाजपा के नए सदस्य बनाने का अभियान चल रहा है. इस अभियान के तहत पिछले 90 दिनों में देश में 10 करोड़ भाजपा के नए सदस्य बनाए गए है.

राहुल गांधी पर नायब सैनी का निशाना: इस अभियान के तहत नए सदस्यों को साथ जोड़ने के लिए विधानसभा, गांव और बूथ स्तर पर कार्य किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच है कि हर व्यक्ति को पार्टी का सदस्य बनाया जाए. ताकि प्रत्येक नागरिक देश के विकास में अपना योगदान दे सके. इसलिए भाजपा की तरफ से अपील की जा रही है कि प्रत्येक नागरिक भाजपा की सदस्यता को ग्रहण करे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने देश में यात्राएं निकाली और देश को तोड़ने का काम किया. इससे पहले सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की 566 रियासतों को एक सूत्र में पिरोने का काम किया.

‘धारा 370 तोड़ने की कोशिश में जुटी कांग्रेस’: अब जम्मू कश्मीर में कांग्रेस एक रियासत को संभालने में मशक्कत कर रही है. इस प्रदेश में धारा 370 को तोड़ने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव रखा गया और राहुल गांधी ने धारा 370 को तोड़ने के लिए सबसे पहले समर्थन देने का फैसला लिया. कांग्रेस की सोच है कि जम्मू कश्मीर में बसने वाले वाल्मीकि समाज, प्रवासी लोगों और पहाडी गुर्जर समाज को वोट डालने का अधिकार ना मिले. लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार किसी भी कीमत पर धारा 370 को टूटने नहीं देगी.

करोड़ों रुपये से होगा लाडवा का विकास: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि लाडवा हल्का के विकास के लिए सरकार की तरफ से 35 करोड़ रुपए का बजट जारी किया जा चुका है. इस हल्का में विकास कार्यों के लिए यह राशि 12 मार्च से लेकर नवंबर माह तक जारी की है. इस हल्का में बाईपास और पिहोवा से यमुनानगर तक फोरलेन करने की परियोजना की सौगात पहले ही दी जा चुकी है और इस परियोजना पर जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular