Thursday, December 5, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeहरियाणाहरियाणा के पीएम श्री स्कूलों में साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम को मिली...

हरियाणा के पीएम श्री स्कूलों में साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम को मिली मंजूरी, पीजीटी के पद भी किए आवंटित

पंचकूला: हरियाणा के पीएम श्री सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में अब विज्ञान और वाणिज्य (कॉमर्स) स्ट्रीम शुरू करने की मंजूरी भी दे दी गई है. इसकी मंजूरी शैक्षणिक सत्र 2024-25 से दी गई है. इसके अलावा पीजीटी के पद आवंटित किए गए हैं. नई शिक्षा नीति के तहत पीएम श्री सरकारी स्कूलों में तेजी से काम किया जा रहा है.

2 जिलों में विज्ञान और 16 जिलों में कॉमर्स: स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी आदेशों में विभिन्न जिलों में विज्ञान और कॉमर्स के स्वीकृत पद बताए गए हैं. इनके अनुसार केवल जिला फतेहाबाद में साइंस स्ट्रीम में फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी और जिला नूहं में बायोलॉजी के पद अलॉट किए गए हैं. जबकि इनके अलावा प्रदेश के अन्य सभी जिलों में पीजीटी कॉमर्स के पद अलॉट किए गए हैं.

भिवानी-जींद-करनाल में कॉमर्स का एक पद: एमआईएस पोर्टल पर भिवानी, जींद और करनाल के पीएम श्री सरकारी स्कूलों में कॉमर्स स्ट्रीम का केवल एक पद अलॉट किया गया है.

हरियाणा में सबसे पहले शुरू हुए पीएम श्री स्कूल: हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है, जिसने सबसे पहले पीएम श्री सरकारी स्कूलों की शुरुआत की. पहले चरण में हरियाणा में 124 स्कूल मंजूर किए गए हैं. इनके लिए पूर्व समय में बजट भी जारी किया जा चुका है. जहां देश में कुल 14400 स्कूलों को पीएम श्री बनाया जाना है, वहीं हरियाणा में दूसरे चरण में और 128 स्कूलों को पीएम श्री बनाया जाएगा. इन स्कूलों में वोकेशनल शिक्षा कक्षा छठी से शुरू की गई है.

पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यकाल में शुरू हुए पीएम श्री स्कूल: हरियाणा में पीएम श्री सरकारी स्कूलों की शुरूआत प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल के दौरान साल 2023 में हुई थी. मनोहर लाल ने कहा था कि शिक्षा के बिना मनुष्य पूर्ण मनुष्य नहीं हो सकता है. उन्होंने शिक्षा को बेहतर बनाने की बात कही थी, ताकि युवाओं में संस्कार, राष्ट्र और देश प्रेम की भावना पैदा हो सके. स्कूलों को सम्मान मिले, इसलिए पीएम श्री स्कूल की शुरूआत करने की बात कही थी.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular