चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने जिला ग्रीवेंस कमेटी बना दिया है. इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. मुख्यमंत्री नायब सैनी को गुरुग्राम जिले के ग्रीवेंस कमेटी की जिम्मेदारी मिली है. वहीं, कैबिनेट मंत्री अनिल विज कैथल और सिरसा जिले की जिम्मेदारी संभालेंगे. कृष्णलाल पंवर रोहतक और हिसार जिले की जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं, राव नरबीर सिंह नूहं और फरीदाबाद जिला ग्रीवेंस में रहेंगे. इसी तरह सभी मंत्रियो को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी गई है
जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी: वहीं, कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा भिवानी और जींद में रहेंगे. कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल रेवाड़ी और पंचकूला की जिम्मेदारी संभालेंगे. कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा महेंद्रगढ़ जिला ग्रीवेंस में रहेंगे. कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा चरखी दादरी और झज्जर जिला ग्रीवेंस में रहेंगे. कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा के पास अंबाला और करनाल जिले की जिम्मेदारी रहेगी. कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी यमुनानगर और पानीपत जिला ग्रीवेंस में रहेंगे.
इन मंत्रियों को भी मिली जिम्मेदारी: इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी फतेहाबाद जिला ग्रीवेंस में रहेंगी. कैबिनेट मंत्री आरती राव पलवल जिला ग्रीवेंस में रहेंगी. राज्यमंत्री राजेश नागर कुरुक्षेत्र जिला ग्रीवेंस में रहेंगे. राज्यमंत्री गौरव गौतम सोनीपत जिले की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसी तरह अलग-अलग जिले की जिम्मेदारी सभी दिग्गज नेताओं मंत्रियों को दी गई है.
हर माह होगी ग्रीवेंस की बैठकें: दरअसल हरियाणा सरकार ने मासिक बैठकों के लिए ग्रीवेंस कमेटियां बना दी गई है. हरियाणा के कार्यवाहक चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं. हरियाणा में लोगों की शिकायतें सुनने के लिए हर महीने ग्रीवेंस की बैठकें होती है. इसमें सीएम नायाब गुरुग्राम तो हरियाणा के गब्बर अनिल विज कैथल और सिरसा की जिम्मेदारी संभालेंगे.