Thursday, December 26, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा के इस शहर में भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध, पुलिस...

हरियाणा के इस शहर में भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध, पुलिस ने जारी की यातायात एडवाइजरी

कुरुक्षेत्र में 28 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2024 को अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को लेकर जिला पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में देश-विदेश से लाखों पर्यटक के पहुंचते हैं। जिसको मध्यनजर रखते हुए जिला पुलिस द्वारा आमजन व आने जाने वाले पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए गीता महोत्सव में आने वाले ट्रैफिक के अतिरिक्त अन्य ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक डायवर्ट प्लान तैयार किया गया है।

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सिंगला ने बताया कि 28 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक ब्रह्मसरोवर पर लगने वाले अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में आने वाले तथा कुरुक्षेत्र शहर से होकर गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक डायवर्ट प्लान तैयार किया गया है ताकि यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा सके।

उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र शहर में आने वाले सभी मार्गों पर नाके लगाए गए हैं जो यातायात वयवस्था को संभालेंगे। कुरुक्षेत्र शहर में भारी वाहनों की एंट्री बैन की गई है।

पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने शहर वासी वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि गीता महोत्सव के दौरान बिना किसी एमरजेंसी के ब्रह्मसरोवर की तरफ वाहन लेकर ना जाएं बल्कि वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। गीता महोत्सव में आने वाले पर्यटकों से भी अपील है कि अपने वाहनों को सड़कों पर ना खड़ा करें तथा प्रशासन द्वारा निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा करें। नाकों या पार्किंग पर तैनात यातायात पुलिस द्वारा दिए गये निर्देशों की पालना करके प्रशासन का सहयोग करें।

भारी वाहनों के लिए ट्रैफिक डायवर्ट प्लान इस प्रकार है
  • पेहवा, पटियाला की तरफ से आने वाले ट्रैफिक जिन्होंने सहारनपुरहरिद्वारउत्तराखंड तथा जिला यमुनानगर के क्षेत्र में जाना है पेहवा बाईपास एनएच-152 से होकर ईस्माईलाबाद बाईपास से होते हुए गांव ठोल,  कुरडीनलवी,  शाहाबाद  के रास्ते अपने गन्तव्य को जा सकते है।
  • जिला कैथल की तरफ से आनी वाली ट्रैफिक जिन्होंने सहारनपुरहरिद्वार या इससे आगे यूपी, इन्द्रीलाडवाजिला यमुनानगर के क्षेत्र में जाना है तो वह ट्रैफिक पेहवा से ढाण्डकैथल से ढाण्ड यानि जो भी ट्रैफिक ढाण्ड आएगी। वह ट्रैफिक कुरुक्षेत्र न होकर गांव कौल के रास्ते से वाया निगदू निलोखेडी व इन्द्री के रास्ते से होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकती है।
  • पटियाला व पंजाब के एरिया से जो भी ट्रैफिक पेहवा आएगी और जिन्होंने कुरुक्षेत्र से होकर करनालपानीपत,  सोनीपत व इसके आगे यूपी और दिल्ली इत्यादि जाना है वह ट्रैफिक पेहवा से ढाण्ड और ढाण्ड से गांव कौल के रास्ते से अपने गन्तव्य को जा सकते हैं।
  • जो ट्रैफिक यमुनानगर की तरफ से लाडवा कुरुक्षेत्र के रास्ते पेहवा व पंजाब को जाती है वह ट्रैफिक वाया लाडवाबाबैनशाहाबादनलवीठोल व ईस्माईलाबाद से होते हुए जा सकते हैं।
  • जिला यमुनानगर की तरफ से लाडवा कुरुक्षेत्र होकर ढाण्डकैथल व उससे आगे जाएगी वह ट्रैफिक लाडवा से इन्द्रीभादसोनीलोखेडी के रास्ते से ढाण्ड-कैथल होते हुए अपने-अपने गन्तव्य को जा सकती है।
RELATED ARTICLES

Most Popular