देहरादून: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से जबरदस्त कमाई कर रही है। फैंस को यह फिल्म भा गई है। ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाना भी लोगों को पसंद आ रहा है। साथ ही फैंस इसकी तुलना फिल्म ‘मोहरा’ के ओरिजिनल सॉन्ग से भी कर रहे हैं कि कौन-सा वर्जन बेहतर है। कई फैंस का कहना है कि गाने का नया वर्जन उतना अच्छा नहीं है, जबकि कई लोगों का मानना है कि कैटरीना कैफ ने भी इस गाने से बड़े पर्दे पर आग लगा दी है। अब एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने भी गाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ एक बेहतरीन डांसर है। ‘टिप टिप बरसा पानी’ के नए वर्जन में उन्होंने पूरी कोशिश की है कि वो भी रवीना की तरह पानी में आग लगा दे। गाने के नए वर्जन में कैटरीना ने रवीना के कुछ स्टेप्स को रिक्रिएट भी किया है। तो ऐसे में तुलना होना तो लाजमी ही थी। ट्वीटर पर ‘टिप टिप बरसा पानी’ के गाने को लेकर कई ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं। ऐसे ही कुछ ट्वीट्स को रवीना टंडन ने लाइक किया है, जिसमें ‘मोहरा’ के गाने की तारीफ की गई है।
Raveena Tandon in Mohra(1994) Dir.Rajiv Rai pic.twitter.com/da67wXKPYv
— Live In Frames (@LiveInFrames) November 6, 2021
कई यूजर्स ने सोशल साइट्स पर कैटरीना कैफ की मेहनत को सराहा है। वहीं कुछ लोगों को लगता है कि ‘सूर्यवंशी’ का ‘टिप टिप बरसा पानी’, ‘मोहरा’ की तरह नहीं है। एक फैन ने ट्वीट किया, ‘नब्बे के दशक के शुरुआती दौर में आया ओरिजिनल ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाना कुछ और ही है, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मोहारा में रवीना टंडन, डायरेक्टर राजीव राय’। इन दोनों ट्वीट को रवीना ने लाइक किया है।
साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘मोहरा’ में रवीना टंडन, ‘टिप-टिप बरसा पानी’ गाने में ग्लैमरस अंदाज में नजर आई थीं। पीली साड़ी में रवीना का डांस आजतक लोगों को याद है। अबतक कई डांसर और एक्ट्रेस ने इस गाने पर डांस किए हैं, मगर जो आग अपने एक्सप्रेशन और डांस से रवीना ने लगाई थीं, उसका मुकाबला कोई नहीं कर पाया।
साल 2019 में अक्षय कुमार ने कहा था कि वो इस गाने को अपनी फिल्म में फिर से रिक्रिएट करेंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ‘अगर कोई और एक्टर इस गाने को रिक्रिएट करेगा, तो उन्हें निराशा होगी। मेरे करियर में इस गाने की खास जगह है। इसके लिए मैं रतन जैन जी के अहसान को भुला नहीं सकता।’