Tuesday, January 21, 2025
Homeदेश/विदेशजल्द सड़क से हटा लिए जाएंगे सभी Toll Plaza, भारत सरकार उठाने...

जल्द सड़क से हटा लिए जाएंगे सभी Toll Plaza, भारत सरकार उठाने वाली है ये बड़ा कदम

नई दिल्लीः बीते कुछ सालों में जो काम सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्रालय ने किया है, उतना शायद पहले कभी नहीं किया गया । इसका पूरा क्रेडिट जाता है केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी को। गडकरी लगातार बड़े कदम उठा रहे हैं और सड़क से लेकर सुरक्षा तक सभी कामों को पुख्ता करने पर जोरदार ध्यान दे रहे हैं। अब नितिन गडकरी ने संसद में कहा है कि सरकार जल्द जीपीएस (GPS) आधारित टोल ट्रैकिंग सिस्टम लाने वाली है जिसके बाद जनता को टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

टोल की राशि GPS इमेजिंग के जरिए वसूली जाएगी। रोड ट्रांसपोर्ट एंड हईवे मिनिस्टर नितिन गडकरी ने कहा कि आने वाले कुछ ही दिनों में सभी टोल प्लाजा हटा लिए जाएंगे, इसका मतलब है कि अब सड़क पर कोई टोल (Toll Plaza) लेन नहीं होगी। वाहन से टोल वसूल करने के लिए GPS पर आधारित ट्रैकिंग सिस्टम तैयार किया जा रहा है । इसमें जैसे ही आप टोल प्लाजा पार करेंगे, वैसे ही आपके बैंक खाते से टोल की राशि काट ली जाएगी । इसके लिए सरकार बहुत जल्द एक नीति लेकर आने वाली है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “भारत में टोल प्लाजा की जगह पर GPS बेस्ड ट्रैकिंग सिस्टम लाने के लिए हम नई पॉलिसी लेकर आने वाले हैं। इसका मतलब टोल कलेक्शन अब GPS के जरिए होगा। टोल टैक्स का कलेक्शन अब GPS के माध्यम से होगा।” ट्विटर पर गडकरी ने कहा कि जनता की सहूलियत के लिए नेशनल हाईवे पर हर 60 किमी में एक टोल प्लाजा होगा, इसके अलावा बीच में मिलने वाले सभी टोल अगले तीन महीनें में हटा लिए जाएंगे। गौरतलब है कि टोल की प्रक्रिया पहले से बहुत आसान और कम समय लेने वाली हो गई है, टोल हट जाएंगे तो यात्रियों को कहीं रुकना ही नहीं पड़ेगा ।

यह भी पढ़े: http://हरीश रावत के ‘संन्यास’ वाले बयान के बाद उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष अकील अहमद छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular