नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद नई सरकार के गठन को लेकर दिल्ली में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी आवास पर आज एनडीए के नेताओं की बैठक हो रही है. इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू, जीतन राम मांझी समेत एनडीए के लगभग सभी दलों के नेता मौजूद हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के अन्य बड़े नेता भी बैठक में भाग ले रहे हैं.
The meeting of NDA’s constituent parties begins at 7, LKM, the residence of Prime Minister Narendra Modi, in Delhi
Visuals from outside 7, LKM pic.twitter.com/EztP6l086x
— ANI (@ANI) June 5, 2024
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक के बाद एनडीए के नेता आज ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. एनडीए की बैठक से पहले पीएम मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और पीएम पद के साथ मंत्रिपरिषद का इस्तीफा सौंपा. राष्ट्रपति ने पीएम मोदी का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. हालांकि, उन्हें नई सरकार के गठन तक पद पर बने रहने को कहा है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए स्पष्ट बहुमत मिला है. मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे कार्यकाल के लिए 8 जून को पद की शपथ ले सकते हैं.
सरकार गठन में एनडीए के दलों की भूमिका महत्वपूर्ण
लोकसभा चुनाव में भाजपा को इस बार 240 मिली हैं, जो बहुमत के आंकड़े 272 से कम है. वहीं, एनडीए में शामिल टीडीपी को 16, जेडीयू को 12, शिवसेना (शिंदे गुट) को 7 और एलजेपी (रामविलास) को पांच सीटें मिली है, इसलिए सरकार गठन में इन दलों की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, एनडीए के घटक दलों के नेताओं से मोदी के नेतृत्व में अपना विश्वास जताने की उम्मीद है.