Thursday, March 20, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडनमो मतदाता सम्मेलन : पीएम मोदी ने नए मतदाताओं से किया संवाद

नमो मतदाता सम्मेलन : पीएम मोदी ने नए मतदाताओं से किया संवाद

देहरादून: 25 जनवरी को नमो नव मतदाता अभियान को लेकर पूरे देश में कार्यक्रम किए गए। इसी कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी ने वर्चुअल संबोधन को राजधानी देहरादून में भी नए मतदाताओं ने सुना। संवाद के दौरान युवाओं से पीएम मोदी ने कहा कि आपका एक वोट देश की दिशा तय करेगा।

आपका एक वोट व देश के विकास की दिशा दोनों दोनों हैं जुड़े

पीएम मोदी ने संवाद से पहले सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई दी। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आपका एक वोट और देश की विकास की दिशा दोनों आपस में जुड़े हुए हैं. आपका एक वोट, भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगा. आपका एक वोट, भारत में एक स्थिर और बड़े बहुमत वाली सरकार लाएगा।

आपका एक वोट भारत में तेज रिफॉर्म को देगा गति

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में नए मतदाताओं से कहा कि आपका एक वोट, भारत में तेज रिफॉर्म की गति को और तेजी देगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आपका एक वोट डिजिटल क्रांति को और ऊर्जा देगा. आपका एक वोट, भारत को अपने दम पर अंतरिक्ष में पहुंचाएगा। नए मतदाताओं से पीएम मोदी ने कहा कि आपका एक वोट, दुनिया में भारत की साख और बढ़ाएगा।

यह भी पढ़े: एसीएस ने उत्तराखण्ड प्रवासी प्रकोष्ठ के गठन की औपचारिकताओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए

RELATED ARTICLES

Most Popular