उदयपुर: कन्हैया लाल के हत्या के चार आरोपियों के साथ कोर्ट के बाहर लोगों ने मारपीट की। मिली जानकारी के अनुसार चारों आरोपियों को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की अदालत में पेश किए जाने के बाद यह घटना हुई। कोर्ट से बाहर ले जाते समय आरोपियों को भीड़ ने पिटाई कर दी। इस दौरान पुलिस को काफी मुश्किलों की सामना करना पड़ा। भारी भीड़ के बीच से चारों आरोपियों को पुलिस वैन में बिठाकर जेल रवाना किया गया। इससे पहले एनआईए कोर्ट ने इस हत्याकांड को आरोपियों को को 12 जुलाई तक कस्टडी में भेज दिया है। उदयपुर हत्याकांड के आरोपी रियाज, मो. गौस, मोहसिन और आरिफ को 12 जुलाई तक कस्टडी में भेज दिया है।
एनआईए (NIA) ने शनिवार को ही उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों को हिरासत में ले लिया था। इस घटना के मुख्य दोनों आरोपियों को अजमेर की हाई-सिक्योरिटी जेल से जयपुर लाया गया और एनआईए कोर्ट में पेश किया गया।