Wednesday, October 22, 2025
Homeदेश/विदेशमन की बात के 95वें संस्करण में PM मोदी ने कहा, ‘जी20...

मन की बात के 95वें संस्करण में PM मोदी ने कहा, ‘जी20 की अध्यक्षता भारत के लिए बड़ा अवसर’

दिल्ली: प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज (27 नवंबर को) मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के 95वें एपिसोड को संबोधित किया।पीएम मोदी ने कहा कि हम तेजी से मन की बात के एपिसोड के शतक की ओर बढ़ रहे हैं। G20 की अध्यक्षता मिलना भारत के लिए बड़ा मौका है। हर देशवासी G20 से किसी न किसी तरह से जुड़े। कुछ दिन पहले मुझे G-20 लोगो और भारत की अध्यक्षता की वेबसाइट को लॉन्च करने का सौभाग्य मिला। इस लोगो का चयन एक Public Contest के माध्यम से हुआ। प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी ने कहा कि G-20 की वर्ल्ड पॉपुलेशन में दो-तिहाई, वैश्विक व्यापार में तीन-चौथाई और दुनिया की जीडीपी में 85% हिस्सेदारी है। आप कल्पना कर सकते हैं कि भारत 1 दिसंबर से इतने बड़े ग्रुप की, इतने ताकतवर समूह की, अध्यक्षता करेगा। G-20 की प्रेसीडेंसी हमारे लिए एक बड़ा मौका बनकर आया है। हमें इस मौके का पूरा इस्तेमाल करते हुए ग्लोबल गुड, विश्व कल्याण पर केंद्रित करना है। हमने वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर की जो थीम दी है, उससे वसुधैव कुटुंबकम के लिए हमारी प्रतिबद्धता दिखती है।

यह भी पढ़े: http://बीजेपी, RSS ‘विवेकपूर्ण ढंग से संविधान को खत्म’ करना चाहते हैं: अंबेडकर की जन्मस्थली पर राहुल गांधी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

वीडियो एड

Most Popular