दिल्ली: कोरोना वायरस के मामले में दुनिया के कई देशों में तेजी से बढ़ रहे हैं। चीन, जापान समेत कई देशों में हालात बेहद खराब हैं। चीन में तो अस्पतालों में वेंटिलेटर्स तक की कमी हो गई है। चीन में ओमिक्रोन का सब-वेरिएंट बीएफ। 7 तबाही मचा रहा है। भारत में भी इसी वेरिएंट के 4 मरीज मिले हैं। इसके बाद भारत सरकार अलर्ट हो गई है। कोरोना संकट पर इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) ने एडवाइजरी जारी की है।
जिसमें आईएमए (IMA) ने कहा:
सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना जरूरी है ।सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखनी जरूरी है। सैनिटाइजर और साबुन से हाथ धोते रहें। राजनीतिक और सामाजिक बैठकों में जाने से बचें। अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने से बचें। अगर बुखार, गले में खराश, खांसी या लूज मोशन इत्यादि जैसी समस्या से पीड़ित हैं तो डॉक्टर के पास जाएं। जितनी जल्दी हो सके कोविड वैक्सीनेशन करा लें, जिसमें प्रिकॉशनरी डोज भी शामिल है।
दुनिया में कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार अलर्ट मोड में है। PM मोदी आज खुद कोरोना पर समीक्षा बैठक करेंगे। दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र में भी अहम बैठक होनी है। देश में कोरोना के वेरिएंट BF.7 के अब तक मिले 4 मरीज मिले हैं लेकिन वे ठीक हो चुके हैं। दूसरी ओर, कोरोना से जंग पर पीएम मोदी ने आज संसद से बड़ा संदेश दिया। पीएम मोदी जब राज्यसभा में पहुंचे तो उन्होंने मास्क पहना हुआ था। संसद के दोनों सदनों में सांसदों के लिए आज से मास्क ज़रूरी किया गया है। मास्क के जरिए पीएम मोदी ने ये संदेश दिया कि भीड़भाड़ और सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनें क्योंकि इससे कोरोना से बचा जा सकता है। आज सुबह 11 बजे जब दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हुई तो लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा के सभापति दोनों ही मास्क पहनकर सदन में आए।
यह भी पढ़े: http://टिहरी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिये कई ग्रामसभाएं देंगी भूमि