श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर के राजौरी में गुरुवार को उस वक्त दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक बस अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिले के भीमबेर गली के पास आज सुबह कई यात्रियों को लेकर जा रही एक बस के गहरी खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। इस बात की जानकारी मंजाकोट तहसीलदार जावेद चौधरी ने दी। इस हादसे के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया।
राजौरी ज़िले के भीमबेर गली के पास आज सुबह यात्रियों को लेकर जा रही एक बस के गहरी खाई में गिरने से 4 लोगों की मृत्यु हो गई: जावेद चौधरी, तहसीलदार, मंजाकोट, जम्मू-कश्मीर https://t.co/S4CHkVcHYl pic.twitter.com/vKgdV1Hzmp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2022
बताया जा रहा है कि इस हादसे में बस में सवार कम से कम 25 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, पुलिस शवों को कब्जे में लेकर उनकी शिनाख्त करने में जुटी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने बस हादसे की कुछ तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि यह हादसा कितना भयावह है।