दिल्ली: असम से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक, यहां तकनीकी खराबी के चलते एयर इंडिया (AIR INDIA) की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि फ्लाइट को टेक ऑफ के तुरंत बाद उतारा गया। फ्लाइट (एयरबस ए319) सिलचर से कोलकाता जा रही थी। फ्लाइट को वापस सिलचर कुंभीग्राम एयरपोर्ट पर उतारा गया। बताया गया कि विमान का एक लैंडिंग गियर खराब हो गया। इसके बाद आनन फानन में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इससे पहले जुलाई में एयर इंडिया (AIR INDIA) के विमान को शीशे में दरार के चलते तिरुवनंतपुरम में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी।