देहरादून: ख़राब मौसम के चलते उत्तराखंड के चार विधानसभा में आज होने वाली पीएम (PM) नरेंद्र मोदी की चुनाव वर्चुअल सभा स्थगित कर दी गयी है जिसकी जानकारी बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी ने दी। उत्तराखंड विधानसभा के लिए पीएम मोदी चार चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले थे। ये सभी रैलियां वर्चुअली आयोजित की जनि थी लेकिन मौसम विभाग द्वारा जारी किये गए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
शुक्रवार को पीएम इन चुनावी रैलियों का आगाज करने वाले थे। आपको बता दे प्रधानमंत्री (PM) उत्तराखंड के 4 जिलों के एक लाख से अधिक कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित करने जा थे। इन रैलियों के उत्तराखंड के चार जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ में आयोजित होनी थी। गौरतलब है कि उत्तराखंड में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिये 14 फरवरी को एक ही चरण में वोटिंग होनी है। ऐसे में तमाम पार्टियों ने कमर कस ली है। यह भी उल्लेखनीय है कि कोरोना के खतरे के मद्देनजर चुनाव आयोग ने सभी तरह की रैलियों और रोड शो पर आंशिक प्रतिबंध लगा रखे हैं।